धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में रहने वाले दो सगे भाइयों दर्दनाक मौत हो गई, मौत के बाद क्षेत्र में मातम छा गया,मृतकों की पहचान गजेंद्र ध्रुव और दयालु ध्रुव से हुई है,दोनो भाई अपनी बहन को तीजा लेने गरियाबंद जिला गये हुए थे,अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक हादसा हुआ था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को गंजेन्द्र ध्रुव ,दयालु ध्रुव दोनो दोनो भाई अपनी बड़ी बहन को तीजा लेने के लिए गरियाबंद जिले के कोडोहदरी गांव जा रहे थे,वहीं बहन के घर से 5 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी के मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने दोनों भाइयों जोरदार टक्कर को टक्कर मार दी, टक्कर से दुर्घटना इतनी भयानक हो गई की दोनों मृतक भाइयों के सर पर गहरी चोट आई और इस घटना के बाद मौके पर दोनों भाइयों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया, वही दोनों मृतक भाइयों को पीएम के लिए ले जिला अस्पताल के लिए भेजा गया,और पीएम कर दोनो मृतकों के शव को परिजनों को सौप दिया गया है।
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ में तीज पर्व का काफी महत्व है, तीज पर्व में बहन अपने भाइयों के घर आती हैं, और तीज पर्व को बड़ी धूमधाम से मानती है, छत्तीसगढ़ में परंपरा है की भाई अपने बहन को तीजा लेने जाते है, और तीज पर्व के लिए भाई अपने घर बहन को लाता है, ठीक इसी काम के लिए धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में रहने वाले मृतक गजेंद्र ध्रुव और दयालु ध्रुव अपने बहन को लेने गरियाबंद जिले के कोडोहदरी गांव जा रहे थे, तभी दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई।