धमतरी डेस्क
धमतरी में सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या कर लिया, जवान जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पदस्थ था,गांव में शोक की लहर है,मातम सा छा गया है,बताया जा रहा है की अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देमार के सीआरपीएफ जवान सुरेश सोनवानी छुट्टी में घर आया था, इस दौरान घर पर कोई नहीं था,सीआरपीएफ जवान की मां सामाजिक बैठक में गई हुई थी,इस बीच जवान सुरेश सोनवानी ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सामाजिक बैठक से जवान की मां दूसरे दिन वापस लौटी और कमरा बंद था,दरवाजा खटखटाई कमरे से कोई शोर गुल नहीं मिलने पर आसपास के लोगों को बुलवाकर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो सीआरपीएफ जवान सुरेश कुमार सोनवानी फांसी के फंदे पर लटका हुआ था,तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस मौके पर पहुंची कमरे की तस्दीक की गई,और सीआरपीएफ जवान के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल मर्चुरी में रवाना किया गया,और पुलिस जांच में जुट गई।फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात बताई जा रहा।