Breaking

अनजान व्यक्ति 500-500 का नकली नोट लेकर आया....मजदूरों को पैसे देने के नाम 2500 का कराया छुट्टा... और हो गया फरार...!

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले के बेलरगांव तहसील के फरसगांव का यह पूरा मामला है, जहां  किराना स्टोर में किसी अनजान व्यक्ति ने 2500 रुपये का छुट्टा मांगा, और 5 नग 500 का नकली नोट देकर तुरंत रफूचक्कर हो गया,इसके बाद दुकान संचालक ने नोट को देखा तो सभी नोट के सीरियल नंबर एक जैसे थे, इसके बाद गांव से कुछ दूर तक अनजान व्यक्ति का  फरस गांव से लेकर घटुला तक पीछा किया ,फिर भी नकली नोट थामने वाले अनजान व्यक्ति का पता नहीं लग पाया, नकली नोट के बारे में जब गांव में पता चला गांव में हड़कंप मच गया, अब लोग नोटो के लेनदेन को लेकर ज्यादा सावधान रहने की सलाह दे रहे है।
ठगी का शिकार हुए किराना दुकान संचालक दयाराम मरकाम ने बताया दुकान में अनजान व्यक्ति आया मजदूरों को पैसे देने के नाम पर पहले 3 हज़ार रुपये का चिल्हर मांगने लगा, मना करने पर 2500 रुपये का चेंज मांगने लगा,चेंज देने के बाद  रुपए वापसी नहीं किया जा रहा था,दोबारा बोलने के बाद वह अनजान व्यक्ति ने पर्स से पैसे निकलते वक्त पैसे को भी छटनी करने लगा,और शर्ट के ऊपर जेब से  500 के 5 नोट 2500 रुपये एक ही सीरियल नंबर को थमा कर चला गया।

समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर पुलिस में कोई शिकायत नही की गई थी।
Show comments
Hide comments
Cancel