Breaking

धमतरी महानदी का पुल टूटा... कीचड़ के रास्ते से लोग कर रहे आना जाना...रोजाना हजारों लोग हो रहे परेशान.....पढिये कलेक्टर ने क्या कहा...!

धमतरी डेस्क-धमतरी जिले के महानदी मेघा में बना पुल धीरे धीरे टूटता जा रहा है,कुरुद मगरलोड और राजिम सहित दर्जनों गांवों को आपस मे जोड़ने वाला मेघा पुल का एक हिस्सा पहले धंसा, जिसके बाद इस पर से चार पहिया वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी गई,उसके बाद हर दिन ये पुल धंसता और टूटता जा रहा है, छत्तीसगढ़ के ब्रिज एक्सपर्ट इंजीनियर इसका निरीक्षण कर चुके है, विशेषज्ञों की सलाह पर पुल की मरम्मत के लिए एक एस्टीमेट शासन को भेजा गया है।

आपको बता दे कि तत्कालीन कुरूद विधायक तारा चंद साहू के प्रयासों से ये पुल बना था,जिसके कारण इसे तारा चंद पुल कहते थे,इसकी लबाई 800 मीटर से ज्यादा है,42 पिल्हर है, इस तरह के पुल का कुल जीवन कम से कम 50 साल माना जाता है, लेकिन ये पुल सिर्फ 34 साल में ही टूट गया,इसकी वजह महानदी से अवैध रेत का उत्खनन है, इस तरह की रेत निकासी जिले के और भी कई पुलों के नीचे से हो रही है।
धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने बताया कि मेघा के पुल को लेकर जो बात सामने आई है, उसके लिए स्टेट से बात भी हुई है, और स्टेट गवर्नमेंट की टीम द्वारा भी उसकी जांच की गई है,उसकी मरम्मत को लेकर जो स्टीमेट है,वो शासन को जमा कर दिया गया है, और गवर्नमेंट से आश्वासन भी दी की जल्द से जल्द मरम्मत की जाएगी। तब तक एक आम रास्ता के लिए तैयारी करने काम चालू कर दिया गया है,  धमतरी क्योंकि महानदी पर स्थित है और हर जगह से ही पॉसिबिलिटी बनी रहती है,कि अवैध उत्खनन न हो लगातार टीम लगाकर उसको चेक भी कर रहे है,आगे भी और कार्रवाई करते रहेंगे।
Show comments
Hide comments
Cancel