Breaking

पिता- पुत्र के ऊपर चाकू से हमला... कोलयारी गांव का मामला...पढिये पूरी घटना...!

धमतरी डेस्क-धमतरी जिले के कोलयारी गांव में पिता पुत्र के ऊपर चाकू से हमला किया गया है, पिता पुत्र अपने होटल में काम कर रहे थे,पहले पिता फिर पुत्र के पर हमला किया गया,मामले के बाद गांव में हड़कंप मच गया,पुलिस जांच में जुट गई।घायल विजय निषाद ने बताया कि उनके पिता खम्मन निषाद होटल पर बैठे थे,इस दौरान अज्ञात व्यक्ति आया और होटल के बाहर बुलाया,होटल के कुछ दूर पर अज्ञात व्यक्ति लेकर गया और सीधा चाकू निकाल कर पेट मे वार कर दिया, हमला करते वक्त पिता खम्मन रोकने की कोशिश किया फिर दूसरी बार हमला किया,हमले के खून से लथपथ हो गया खम्मन निषाद ने अपने पुत्र विजय निषाद को आवाज देकर बुलाया तो हमलावर विजय निषाद के ऊपर हमला किया,हमला रोकते वक्त पुत्र विजय निषाद के हाथ   में चोट आया, 108 के माध्यम से दोनों पिता और पुत्र को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया वहीं जिला अस्पताल में पिता पुत्र का इलाज जारी है, डॉक्टर द्वारा पिता पुत्र को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घायल विजय निषाद ने बताया कि वह कभी-कभी होटल पर आता है,और पिता खमन निषाद को दादा कह कर पुकारता है, और शुक्रवार को शाम होटल पहुंचकर पिता खम्मन निषाद के ऊपर हमला कर दिया,अगर हमले के समय बीच बचाव नहीं किया जाता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
Show comments
Hide comments
Cancel