धमतरी डेस्क-धमतरी में केरेगांव पुलिस ने लोगो जागरूक करने स्वच्छता अभियान और नशा मुक्ति अभियान चलाया गया,इस अवसर आस पास के ग्रामीण और बाजार पहुंचे लोगो ने भी अभियान में शामिल हुए, केरेगांव थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना स्टाफ़ एवं भारत माला परियोजना के लोगों को साथ केरेगांव के साप्ताहिक बाजार एवं बस स्टैंड मे स्वच्छता अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया l कार्यक्रम में थाना प्रभारी केरेगांव सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह, प्रधान आरक्षक डिकेश सिन्हा, प्र. आर. बीरेंद्र साहू, आर.जीतेन्द्र ठाकुर, आर. नागेंद्र पाण्डेय, आर. मयाराम ध्रुव, केरेगांव सरपंच दुखिया बाई, भारतमाला परियोजना के अधिकारी कर्मचारी एवं खरीदी बिक्री करने वाले लगभग 100-150 लोगों की उपस्थिति रहे।