Breaking

मुख्य नहर में संदिग्ध अवस्था मे मिली महिला की लाश....आसपास इलाके में सनसनी....!

धमतरी डेस्क-धमतरी के मुख्य नहर में महिला की लाश मिली,लाश संदिग्ध अवस्था मे नजर आ रही है,महिला के हाथ,और चहेरे में चोट के निशान भी दिखाई दे रहा है,जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की जांच में जुट गई है।बता दे कि रूद्री बैराज मुख्य नहर है, जहां से सिंचाई हेतु पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है,इसी मुख्य नहर के ग्राम डांडेसरा के पास लोगों ने नहर में महिला की लाश उफनते हुए देखा,इसके बाद तत्काल कुरूद पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को मुख्य नहर से लोगों के सहयोग से बाहर निकाला,जब पुलिस ने जांच शुरू की तो चेहरे और हाथ पर चोट जैसे  निशान दिखे वहीं लाश संदिग्ध अवस्था पर भी है, कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया की नहर से लाश को निकाल लिया गया है, साथ ही चेहरे और हाथ पर चोट के जैसे निशान दिखाई दे रहा है,जो कि मछलियों के काटने के कारण चोट जैसा होने का आशंका है, महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है,वहीं निशुल्क रक्तदान एम्बुलेंस के माध्यम से लाश को जिला अस्पताल के मरचुरी में शिफ्ट कराया गया,और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Show comments
Hide comments
Cancel