धमतरी डेस्क-धमतरी में देर रात हटकेशर के वार्ड वासियों ने सिटी कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया ,करीब डेढ़ घंटे तक थाना परिसर में हंगामा किया,नारे बाजी भी किया बताया जा रहा है हटकेशर वार्ड में कुछ उत्पाती युवकों ने गणेश पंडाल के दो युवक को राड डंडा से मारने लगे तभी ,वार्ड के कुछ लोगो ने देखा और उत्पातीयो को पकड़ने की कोशिश भी की,लेकिन उत्पाती युवक भाग गए,इसके बाद वार्ड वासियों का गुस्सा फुट गया,और थाने में जाकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे,जहां डेढ़ घंटे तक वार्ड वासियों हंगामा किया।वार्डवासियों ने बताया कि एक हफ्ते से उत्पाती युवकों द्वारा परेशान किया जा रहा है,कभी गणेश पंडाल के समिति के सदस्यों को मारना, तो कभी घर के दरवाजे को खटखटा कर भागना,जिसके बाद सभी वार्ड वासी थाने पहुंचे, और गिरफ्तारी की मांग करने लगे,वार्ड वासियों ने बताया कि हटकेशर वार्ड के दो युवक गंभीर घायल हैं,वहीं थाना सिटी कोतवाली प्रभारी रात में ही वार्ड वासियों को उत्पाती युवकों को गिरफ्तार करने आश्वासन दिया,तब वार्ड वासियों का गुस्सा शांत हुआ।फिलहाल पुलिस आगे के कार्रवाई में जुटी हुई है।