Breaking

धमतरी में खुल गया ओम प्रकाश बिल्ड मार्ट....संचालक की माता ने किया रिबन काट कर उद्धघाटन....बिल्ड मार्ट में मिलेगा नींव से लेकर निर्माण तक का समान...पढिये...!

दादु सिन्हा-धमतरी शहर में नया प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ है, ओमप्रकाश बिल्ड मार्ट के संचालक कैलाश बख्तानी की माताजी जमुना बख्तानी ने हाथों से रिबन काट कर उद्धघाटन किया,इस बिल्ड मार्ट में नींव से लेकर निर्माण तक की समान समान उपलब्ध होगा, शुभारंभ के अवसर पर 14 सितंबर को हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ, फिर शाम सुंदरकांड का आयोजन किया गया, इसके बाद 15 सितंबर को भोग साहब का आयोजन हुआ,जिसमें ओम प्रकाश बिल्ड मार्ट के संचालक कैलाश बख्तानी के परिजन सहित शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए।
ओमप्रकाश बिल्ड मार्ट के संचालक कैलाश बख्तानी  ने बताया धमतरी शहर में पहली बार बिल्ड मार्ट का उद्धघाटन किया गया है,यहां सभी प्रकार की चीजें लोगो को कम दाम में उपलब्ध हो जायेगी,निर्माण कार्य के लिए छड़,सीमेंट,टीएमटी बार, टाइल्स, प्लम्बिंग हार्डवेयर, प्लाईवुड सहित नींव से निर्माण तक सभही समान रायपुर से भी कम दाम में धमतरी में उपलब्ध हो जाएगी,साथ ही घर बैठे कोटेशन भी मिलेगा, कैलाश बख्तानी ने बताया धमतरी के लोगों को कम से कम रेट पर न्यू से निर्माण तक की सामान्य कम रेट पर उपलब्ध कराना चाहते हैं, इन सभी चीजों के लिए धमतरी के लोग राजधानी का चक्कर काटते हैं,अब धमतरी को लोगों को राजधानी का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा धमतरी में ही रुद्री रोड स्थित हरियाली बार के सामने ओमप्रकाश बिल्डमार्ट में ही उपलब्ध हो जाएगा।
Show comments
Hide comments
Cancel