Breaking

जंगल में जा घुसा ट्रक...अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया और पलटा.... मौके से ट्रक चालक ,परिचालक हुए फरार...पढिये..!

रिपोर्टर दादु सिन्हा-धमतरी जिले केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सियादेहि के जंगल में नगरी के ओर जा ट्रक अनियंत्रित होकर जंगल मे घुस गया,बीच जंगल मे ट्रक पेड़ टकराया पेड़ से टकराने के बाद पलट गया, बताया जा रहा है की विशाखापटनम रोड के लिए ट्रक में  राखड़ भरकर कर लेजाया जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर जंगल मे घुसा और पलट गया, मौके की जानकारी पुलिस को लगी तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची, और देखा कि कोई घायल अवस्था मे तो नही है, वही मौके से ड्राइवर और कंडक्टर फरार है,बता दे कि इस घटना में किसी को चोट नही आई है,मौके पर पर क्रेन की सहायता से पलटे हुए ट्रक उठा कर जंगल से बाहर निकाला जा रहा है।
Show comments
Hide comments
Cancel