Breaking

शिक्षक के घर में चोरो ने बोला धावा....करीब 8 लाख रुपये के सोने जेवरात सहित 25 हजार ले उड़े चोर.... पढिये कहा गया था शिक्षक का परिवार...!

रिपोर्टर दादु सिन्हा - धमतरी जिले के कुरूद में शिक्षक के घर चोरी हो गया,चोरी से आसपास के घरों में भी हड़कंप मच गया तत्काल पुलिस को सूचना दी गई,वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी करने वाले अज्ञात लोगों की तलाश में जुटी हुई है,बताया जा रहा है करीब  8 लाख के सोने जेवरात सहित 25 हजार की चोरी हुई है,बताया जा रहा है कि राजेश कुमार साहू के घर चोंरो ने धावा बोला है,राजेश कुमार साहू वर्तमान में शा०उ०मा०वि० परखंदा में सहायक ग्रेड 02 के पद पर है,जिनका अमृत विहार कालोनी कुरूद में शनिवार की रात अपने गृह ग्राम गोबरा नवापारा बगदेहीपारा ताला लगाकर गया था, रविवार को रात वापस कुरूद आये तो मकान के मेंन गेट में ताला लगा हुआ था, लेकिन मकान के अंदर मेन दरवाजा का ताला गायब था, व दरवाजा खुला हुआ था, अंदर प्रवेश किया तो अंदर तीनो कमरा खुला हुआ था,तीनो कमरो के आलमारी के कपडे सामान बेडरूम का पूरा किमती सामान का लाकर व दरवाजा खुला हुआ था, वही हाल में पूरा सामान बिखरा हुआ था, जब सामानो को चेक किया गया, तो  आलमारी में रखे सोना चांदी जेवरात जिसकी कीमत करीबन 8 लाख बताई जा रही है,वहीं  25 हजार नगदी को चोर चोरी कर ले गए।
Show comments
Hide comments
Cancel