रिपोर्टर दादु सिन्हा- छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े गंगरेल बांध अब लबालब होने की स्थिति में पहुंच गया है , वहीं गंगरेल बांध को खोने का अलर्ट जारी कर दिया गया है, 32 टीएमसी क्षमता वाले गंगरेल बांध में अब तक करीब 25 टीएमसी पानी भर चुका है,और अभी भी कैचमेंट एरिया में झमाझम बारिश का दौर जारी है, कैचमेंट एरिया से गंगरेल बांधने प्रति सेकंड 62000 क्यूसेक पानी पहुंच रहा है,जिसे देखते हुए जल संसाधन विभाग ने तटी गांव में अलर्ट जारी कर दिया है, जल संसाधन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया कि गंगरेल जलाशय की कैचमेंट क्षेत्र में हो रही वर्षा फल स्वरुप दिनांक 28.7.24 को लगभग 62000 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है।इसी प्रकार आवक होने पर दिनांक 29.7.2024 को गंगरेल जलाशय के गेट खोले जाने की संभावना बताई जा रही है,आपको बता दे कि 29 जुलाई को सुबह गंगरेल बांध के पेन स्टॉक से 1100 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी छोड़ दिया गया है, यह पानी बिजली घर में जा रहा है, जिससे बिजली उत्पादन का काम शुरू हो गया है,गौरतलब है कि गंगरेल बांध के कैचमेंट क्षेत्र चारमा कांकेर,नरहरपुर और कोंडागांव सहित अन्य जिलों में झमाझम बारिश रुक-रुक कर हो रही,इस बारिश का पानी लगातार नदी नालों से होकर गंगरेल बांध में पहुंच रहा है, जिससे गंगरेल बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है,एक दिन पहले की स्थिति में रविवार को प्रति घंटा गंगरेल बांध में 7 सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा था, इसे देखते हुए बांध प्रशासन हाई अलर्ट है।सोमवार को जल संसाधन विभाग हाई अलर्ट जारी कर दिया है, बांध में सोमवार को आवक की स्थिति को देखते हुए किसी भी क्षण पानी छोड़ा जा सकता है।