रिपोर्टर दादु सिन्हा- धमतरी जिले से लगे गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला पार्षद को मुख्य मार्ग में घसीटने का वीडियो वायरल हुआ हो रहा है, महिला पार्षद को उसके घर से निकाल कर मारपीट करते हुए जमीन में गिरा दिया जाता है, जिसके बाद उसे कुछ महिलाओं द्वारा सड़क पर ही घसीटने लगते हैं, महिला पार्षद के साथ हुए घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि गुरुर नगर के वार्ड नं 4 के पार्षद भाजपा नेत्री कुंती सिन्हा के साथ व्यापारी संघ के कुछ महिलाओं ने मारपीट करते हुए उसे सड़क पर धक्का देकर गिराने के बाद घसीटने लगे। इस पूरे मामले में पार्षद कुंती सिन्हा की शिकायत पर गुरुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कुछ महिलाएं पार्षद के ऊपर,पार्षद के कारण दुकान टूटने का कारण बताते हुए, हाथ एवं बाल पकड़कर पार्षद को हाथ मुक्का से मारते हुए बाल खिंचकर घर से बाहर निकाला गया, घसीटा गया, और मार पीट करने लगे, इसका वीडियो आसपास के लोगो ने बनाया और वायरल कर दिया।बताया जा रहा है कुंती सिन्हा पति रूखमन कुमार सिन्हा वार्ड क्रमांक 04 बीजेपी पार्षद है। वही इस मामले में पुलिस धारा- 333,296,115(2),351 (2),506 ,3,5, के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।