Breaking

14 जुलाई को बर्थडे..13 जुलाई की रात चाकू मारकर हत्या....आखिर क्या हुआ जो हमलावर ने मार दिया चाकू..पढिये...

रिपोर्टर दादु सिन्हा- धमतरी शहर के इतवारी बाजार, जहां हर वक्त लोगों का आना-जाना रहता है,इतवारी बाजार में ही एक जगह पर मछली पसरा भी लगता है,ठीक इसी जगह पर शनिवार की रात लगभग 9 बजे एक ऐसी घटना होती है, जिसमें एक मानसिक रूप से बीमार युवक को बेरहमी से चाकू मार दिया गया, इसके बाद युवक बुरी तरह घायल हो जाता है,जिसे आस पास के लोगो के द्वारा अस्पताल पहुंचाया जाता है, वहीं मानसिक रूप से बीमार युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो जाती है, दरसअल शहर में शनिवार को इतवारी बाजार सहित आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया,जब मानसिक रूप से बीमार युवक को चाकू मारा गया था,उस वक्त आस पास के दुकान और मछली पसरे पर बैठी महिलाओं ने आवाज लगाई,तो चाकू मारने  वाला फरार हो गया,पश्चात तत्काल पुलिस को  सूचना दी गई,सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चाकू मारने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि मानसिक रूप कमजोर युवक कोष्टापारा का रहने वाला था,मृतक रोशन पटेल रोज सुबह घर से निकलने के बाद शाम रात तक घर वापस आ जाता था, इसी तरह शनिवार को भी युवक अपने घर से सुबह खाना खाकर निकला और,घर वापस जा ही रहा था तभी ये चाकूबाजी की घटना हुई,और शहर में हड़कम मच गया।इसकी सूचना परिजनों को लगी तो परिजन सकते में आ गए जो कि,अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान की।परिजनो के जानकारी के मुताबित मृतक रोशन  पटेल का जन्मदिन 14 जुलाई को था, लेकिन 13 जुलाई को चाकूबाजी घटना के बाद मृतक रोशन पटेल कि मौत हो गई।
रविवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने इतवारी बाजार पहुंची तो तरह तरह की चर्चाएं होने लगी, सिटी कोतवाली पुलिस ने जहाँ पर चाकूबाजी हुई,ठीक उसी जगह पर पहुंचकर कर मौके की तस्दीक की साथ ही पुलिस मौके से कुछ चीजें भी डब्बे में भर कर लाई।इधर थाना प्रभारी का कहना है,कि चाकू बाजी के घटना में मृतक रोशन पटेल की इलाज के दौरन मौत हो गई,मृतक के शव को पीएम कर परिजनों को सौप दिया गया है,और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Show comments
Hide comments
Cancel