Breaking

तहसील कार्यालय में ACB टीम की दबिश.....नायब तहसीलदार जमीन मामले में ले रहा था 50 हजार रुपये-सूत्र

दादु सिन्हा।धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही  है, सूत्रों के मुताबिक नायब तहसीलदार क्षीर सागर बघेल 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया  है,एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार देर शाम कार्रवाई  की है, बताया जा रहा है कि पोटियाडीह गांव में जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद था,जिसमे  एक पक्ष को कब्जा दिलाने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी, जहाँ पर एसीबी की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है। फिलहाल एसीबी की टीम की कार्रवाई अभी भी जारी है, बताया जा रहा है कि एसीबी टीम में लगभग 8 अधिकारी कर्मचारी मौजूद है। आपको बता दे की तहसील कार्यालय के कमरा नंबर 14 में कार्रवाई चल रही है।
Show comments
Hide comments
Cancel