Breaking

सायलेंसर चोरी करने वाला गिरफ्तार....पेट्रोलिंग को देख चोर को छुपना पड़ा महंगा....आरोपी से 5 लाख 40 हजार का सामान जप्त...पढिये बैंक के पास रखे कार का सायलेंसर को कैसे किया चोरी...!

दादु सिन्हा - धमतरी में सायलेंसर  चोर को पुलिस ने पकडा, आरोपी से चोरी का सायलेंसर किमती 40 हजार  रुपये एवं प्रयुक्त होंडा सिटी कार कीमती 5 लाख रुपये कुल  5 लाख 40 हजार रूपये जब्त कर,आरोपी के विरुद्ध धारा 303(2) बीएनएस० के तहत गया अपराध पंजीबद्ध किया गया है,
बताया  जा रहा है कि,पंजाब नेशनल बैक आमदी के सामने कार मालिक ने  मारुति ईको कार खड़ा किया था,जब जब सबेरे उठ के देखा तो कार का सायलेंसर कीमती को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था,आस-पास पता किया, पता नही चलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में कार की सायलेंसर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जिस पर अर्जुनी पुलिस  पता तलाश की जा रही थी,एवं आस पास के लोगों से भी पूछताछ किया गया एवं मुखबिर के माध्यम से भी पता तलाश की जा रही थी। अर्जुनी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान आमदी में एक व्यक्ति कार के पास संदिग्ध खड़ा मिला जो पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी देखकर छुपने की कोशिश किया रहा था, जिसको पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया,और थाने लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम चंद्रजीत यादव साकीन बिरगांव बताया, कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया की वह पंजाब नेशनल बैंक के पास खड़ी मारुति ईको सायलेंसर का चोरी किया है,और भी दुसरे मारुति ईको कार का सायलेंसर निकालने के लिए घुम रहा था।जिसके पास से घटना में प्रयुक्त कार होंडा सिटी कार सीजी 07-4204 कीमती 5 लाख रूपये एवं चोरी का सायलेंसर कीमती 40 रुपये जब्त कर बरामद किया आरोपी का नाम चन्द्रजीत यादव पिता अनुप यादव उम्र 36 वर्ष ,ग्राम  रावाभाठा बीनू पेट्रोल पंप के पास बिरगांव,थाना खमतराई ,जिला रायपुर का रहने वाला है।
Show comments
Hide comments
Cancel