Breaking

मंत्री टंकराम धमतरी में "सब ठीक है"....पढ़िये क्या ठीक है?

धमतरी डेस्क
धमतरी जिले में गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली,बैठक में विभागीय कार्यों पर चर्चा हुई,करीब 2 घंटे तक मंत्री टंकराम राम के साथ विभागी  कार्यों को लेकर बैठक चली। मंत्री टंकराम राम वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की समीक्षा बैठक में सभी विभाग की समीक्षा की गई,और राजस्व विभाग के लंबित प्रकरण पर भी चर्चा हुई,"सभी विभाग का काम काज "सब ठीक है" जहाँ पर पीछे हो रहे है,वहाँ पर तेजी लाई जाएगी,सभी अवैध कारोबार बंद हो इसके लिए कलेक्टर को निर्देश दिया गया है।

आपको बता दे की  "बॉर्डर" फिल्म आपने देखा होगा, बॉर्डर फिल्म में चिट्ठी लेकर, चिट्ठी वाला आता है,और जवानों को देकर जाता है, दो जवान चिट्ठी पर चर्चा करते है, चर्चा करते हुए एक जवान दूसरे जवान से चिट्ठी के बारे में पूछता है, तो दूसरा चिट्ठी को पढ़कर सुनाते हुए कहता है,कर्नाल वाले मामा जी गुजर गए "बाकी सब ठीक है" गाय ने बछड़ा दिया था,पैदा होते ही गुजर गया,"बाकी सब ठीक है" चार दिन हो गया मुन्नी का बुखार नहीं उतर रहा,बबलू टांगे से गिर पड़ा उसके टांग की हड्डी टूट गई,"बाकी सब ठीक है"।

धमतरी जिले में भी ऐसा ही चल रहा है, एनजीटी नियम की धज्जियां उड़ा कर अवैध रेत उत्खनन "बांकी सब ठीक है", जिले में शिक्षक की कमी के कारण पालक स्कूल का ताला बंदी करने मजबूर हो रहे "बांकी सब ठीक है" जिले में अवैध परिवहन "बांकी सब ठीक है" वाहनों में ओवरलोडिंग" बांकी सब ठीक है" जिले में कई स्कूल जर्जर की स्थिति "बांकी सब ठीक है" ग्रामीणों में सड़क पुल का संपर्क टूट रहे "बांकी सब ठीक है" भूमाफियाओं द्वारा खेत में पेड़ कटाई कर और शासकीय भूमि पर अवैध प्लाटिंग का खेल "बांकी सब ठीक है"। डॉ रमन सिंह के समय से प्रतिबंधित गुटखा खुलेआम बिक रहा है"बाकी सब ठीक है",अब धमतरी की जनता ही बताए क्या धमतरी में सब का सब वाकई में ठीक है..?? मंत्री जी जरा आधीरात दर्री दोनर खदान में अपने आदमी भेजिए,किसी भी किराना पान दुकान में चेक करवाइए,कलेक्टोरेट के सामने, पीछे दिखवाईये, फिर शायद आप नही कह पाएंगे कि सब ठीक है,और अगर फैक्ट चेक करना है तो अधिकारियों से नही बल्कि अपने किसी खास से करवाइए। जिले में ऐसे विभिन्न समस्याएं है,अवैध कारोबार चल रहे है "बांकी सब ठीक है"
Show comments
Hide comments
Cancel