दादु सिन्हा।धमतरी शहर में सोमवार की सुबह-सुबह म्युनिसिपल स्कूल के अतिरिक्त बिल्डिंग में आग लग गई, आग से भवन में रखे पुराने फर्नीचर जलकर राख हो गए,मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग पर काबू पाया, राहत की बात यह है की आग दूसरे बिल्डिंग में नहीं पहुंची, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था, जहां पर आग लगी वहां पर बड़ी संख्या में कार भी रखी हुई थी,अगर कार में आग लग जाता,तो बड़ा हादसा हो सकता था, आग लगने से लंम्बी ऊंचाई तक, धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था,धुंआ को देखकर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग आग लगे हुए स्थान पर पहुंचने लगे, और आग को देखकर तरह तरह की चर्चाएं होने लगी।
म्युनिसिपल स्कूल के प्रचार्य ने बताया कि सोमवार की सुबह-सुबह कैंपस में रहने वाले शिक्षक दंपति ने स्कूल के अतिरिक्त कक्ष से धुआं उठते हुए देखा,तभी आग भीषण रूप ले रहा था,सभी तरफ आग ही आग नजर आ रहा था, आग को देखकर हड़कंप मच गया।तत्काल कैंपस में रहने वालो ने फयर ब्रिगेट को फोन किया, मौके पर फायर ब्रिगेट पहुंची और आग बुझाने का कार्य सुरु कर दिया, जिस अतिरिक्त कक्ष में आग लगी थी,उस अतिरिक्त कक्ष में फर्नीचर से बने खिड़की और टेबल कुर्सी जलकर राख हो गए, आशंका जताई जा रही है कि आग को असामाजिक तत्वों ने लगाया है,असामाजिक तत्व ज्यादा तर शनिवार और रविवार को टारगेट करते है, और वह चोरी करने की फिराक में फर्नीचर को आज के हवाले कर देते है,प्राचार्य ने बताया कि यह घटना दूसरी बार हो रही है, इस तरह की आग पहले और भी लगाया जा चुका है, जिसको स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित फायर ब्रिगेड ने मिलकर आपको काबू में पाया था, और अब दूसरी बार फिर आग की घटना हुई है, लेकिन इस बार भयानक आज लगाया गया है, प्राचार्य ने कहा कि अतिरिक्त कक्ष में रखे फर्नीचर को जरूरत पड़ने पर कार्य मे लिया जाता था, अन्यथा फर्नीचर अतिरिक्त कक्ष रखे रहते थे,आग लगने से लगभग 50 हजार के फर्नीचर जल कर राख हो गए,अब स्कूल के प्रचार्य अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर करने की बात कह रहे हैं,और आग लगाने वाले अज्ञात लोगों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कह रहे है।