दादु सिन्हा।धमतरी शहर के इतवारी बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीड़ के बीचो बीच चाकू चल गया चाकू चलने से अफरा तफरी मच गया,और बाजार में आग की तरह यह बात फैल गई, बताया जा रहा है कि दो अज्ञात युवक इतवारी बाजार में चाकू लेकर पहुंचे हुए थे, और दुकानों में जा जाकर चाकू दिखाकर रुपए की डिमांड कर रहे थे, तभी कुछ दुकानदारों ने पैसा देने से मना किया तो, अज्ञात लोगों ने दुकानदारों पर चाकू से हमला कर दिया,चाकू के हमले से करीब तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं, वही चाकू से वार करने वाले अज्ञात लोगों को इतवारी बाजार में दुकान लगाने वाले लोगों ने पकड़ा,और खुद ही थाना पहुंचाया यह भी बताया जा रहा है,की चाकू चलाने वालों में से एक युवक इतवारी बाजार से चाकू से वार कर फरार हो गया,वहीं घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया है,घायलों ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति आये और पैसे मांगने लगे नही देने पर सीधा चाकू से हमला कर दिया तभी आस पास में लगे दुकान के संचालकों ने चाकू बाजी करने वालो को पकड़ा और थाना पहुंचाया, सूत्रों के मुताबित थाने पहुंचते ही चाकू से वार करने वाला थाने से भाग गया,और एक रह गया,वहीं पुलिस चाकू से वार करने वाले युवकों की कार्रवाई में जुटी हुई।