Breaking

Dhamtari पर्यावरण संरक्षण को लेकर हुआ आयोजन....नाट्य व छत्तीसगढ़ी गीतों से पर्यावरण के लिए किया जागरूक...कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक गायक,गायिका, व फिल्म अभिनेता ने लोगो भाया मन...

दादु सिन्हा । धमतरी के पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा शुक्रवार की रात धमाकेदार प्रस्तुति के साथ पर्यावरण जागरूकता के प्रति छत्तीसगढ़ी गीतों का कार्यक्रम का आगाज शहर के गांधी मैदान में हुआ,इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण समिति ने छत्तीसगढ़ी फिल्म लोक गायिका कंचन जोशी, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता व हास्य कलाकार संजय महानंद, छत्तीसगढ़ी फिल्म सूफी भजन व लोक गायक पंडित विवेक शर्मा,छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता वह हास्य कलाकार संतोष निषाद, छत्तीसगढ़ी लोक गायिका वह राग रंग कला मंच संचालिका तीजन बाई और यूट्यूब व सिंगर ओके सिंह का कार्यक्रम रखा गया था।कार्यक्रम शुरू करने से पहले छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती की गई,इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कंचन जोशी और विवेक शर्मा ने अपने सु मधुर गीतों से समा को बांधा, इनके गीतों को सुनकर स्थानीय सहित आसपास से पहुंचे लोगों ने काफी उत्साह के साथ कार्यक्रम का लाभ उठाया,साथ ही पर्यावरण संरक्षण समिति ने मंच के माध्यम से  पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाने के लिए शहर वासियो से अपील की है,मंच के माध्यम से उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाने से हमारे जीवन में काफी बदलाव आएगी,हमारे आने वाले भविष्य के लिए लाभ दायक है, बीते कोरोना काल में ऑक्सीजन के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, जिसको देखते हुए हम सभी को अपने घर में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पेड़ लगाने से पृथ्वी का संतुलन बरकरार रहता है,जिससे हमें ऑक्सीजन भी मिलता है और वाटर लेवल को भी मेंटेन कर रखता है।
Show comments
Hide comments
Cancel