दादु सिन्हा। धमतरी शहर के रिहायशी इलाजे में टैंकर का डाला टूटने से अनियंत्रित हो गया,अनियंत्रित होने से टैंकर दो मोटरसाइकिल सहित एक ई रिक्शा को चपेट में लिया, गनीमत यह रही कि जिस जगह में ये घटना हुई, उस जगह में शाम होते ही शहर के लोगो का बड़ी संख्या में आवागमन चालू हो जाता है, साथ ही बाजू में गणेश जी का मंदिर है,हालांकि किसी को चोट नही आई है,टैंकर पानी से भरा हुआ था, एक वार्ड में पानी की कमी होने के कारण पानी की भरपाई कर लौट रहा था,लौटते वक्त ये घटना हुई, इस घटना के बाद टैंकर से पानी की लूट मच गई।आसपास के लोगों ने बताया कि टैंकर पानी से लोड था,टैंकर को जैसे ही मोड़ने की कोशिश की है,तो जोरदार आवाज आया, देखा तो टैंकर का डाला टूट गया था,टैंकर लोड होने कारण अनियंत्रित होकर रोड किनारे में जा घुसा। ई रिक्शा चालक ने बताया कि वह अपने सवारी लेने के लिए बिलाई माता मन्दिर की ओर जा रहे थे, और जैसे ही गणेश चौक पहुंचे तो अचानक पानी का टैंकर ई रिक्शा की ओर आने लगा,तभी ई रिक्शा से कूद कर ई रिक्शा चालक ने अपना जान बचाया,वार्ड पार्षद ने बताया कि ब्राम्हण पारा वार्ड के बाल्मीकि गली में बोर खराब हो गया था,जिसके कारण पीने के लिए पानी नगर निगम टैंकर से लाया गया था,बोर का खराबी बन जाने से पानी का टैंकर वापस नगर निगम जा रहा था,जैसे ही टैंकर को गणेश चौक के पास टर्न लिया,तो टैंकर का डाला टूट गया,जिसके कारण डाला एक तरफ धस गया,जहाँ पास 2 मोटर साइकिल थी और एक ई रिक्शा को दबा हुआ था।