Breaking

Dhamtari फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची बालगृह...बालगृह के बच्चों और स्टाफ को फायर बुझाने के बताए तरीके...फायर सेफ्टी की दी गई जानकारी..!

दादु सिन्हा। धमतरी में लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं,आगजनी के मामलों को लेकर फायर ब्रिगेड द्वारा लगातार आग को बुझाने की तरकीब लोगों को सिखा रहे हैं,कहीं आग लगने पर लोग कैसे अपने आप को बचाएं और आग को कैसे बुझाए, इन सभी तरकीबों को बता कर फायर ब्रिगेड द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल शनिवार को फायर ब्रिगेड की टीम बालगृह (बालक) धमतरी में  जिला अग्निशमन अधिकारी शोभा ठाकुर के निर्देशन में फायर सेफ्टी डेमो स्ट्रेसन कराया गया, जिसमें बालकों और बालगृह स्टॉफ को आग लगने से संबंधित सावधानियां, फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग, घरेलू सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बुझाया जाए,इत्यादि फायर मॉकड्रिल के माध्यम समझाया गया। यह मॉकड्रिल फायरमैन शीतेश पवार, भरत सिंह ठाकुर, देवेंद्र साहू एवम दिलीप निषाद के द्वारा कराया गया।
Show comments
Hide comments
Cancel