दादु सिन्हा। धमतरी शनिवार की रात एक पॉस कालोनी ने हड़कंप मच गया, जब लगभग 11 बजे तीन मंजिल एक खाली फ्लैट में सफाई करते समय फ्लैट का डोर लॉक हो गया,और गार्ड फस गया, तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, तीसरी मंजिल तक गाड़ी से सीढ़ी लगाकर गार्ड को बाहर निकाला गया,धमतरी में इस तरह मामला पहली बार हुआ है।
बताया जा रहा है कि शनिवार रात महालक्ष्मी अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल खाली फ्लैट में, गार्ड शंभू सोनी फ्लैट सफाई कर रहा था, मुख्य दरवाजा बंद करने के बाद किचन की सफाई करते वक्त उसका डोर लॉक हो गया,दरवाजा को खोने की बहुत कोशिश की गई, जब दरवाजा नहीं खुला तो, खिड़की से आवाज देने लगा, अपार्टमेंट के लोग देखकर तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम पहुंची, सूचना मिलते ही फायर स्टेशन प्रभारी भगवान दास टंडन, फायरमैन अरुण यादव, भारत ठाकुर, चालक जितेश साहू तत्काल मौके में पहुंचकर रेस्क्यू करके सकुशल गार्ड शंभू सोनी को बाहर निकाला,फायर मैन अरुण यादव ने बताया कि तीसरी मंजिल की गैलरी तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सीढ़ी लगा कर, सीढ़ी के रास्ते फिर भी ऊपर पहुंचे, फिर दरवाजा खोलकर बाहर से निकाले, बताया यह भी जा रहा है कि धमतरी में ऐसा मामला पहली बार हुआ है।फिलहाल गार्ड को रात में रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है