Breaking

Dhamtari महापौर,आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर शहर विकास को गति लाने दिए दिशा निर्देश....जल संरक्षण करने निगम कर रही प्रयास,नागरिकों के सहयोग से ही सम्भव—महापौर

दादु सिन्हा। धमतरी शहर के विभिन्न कार्यों में गति लाने महापौर विजय देवांगन, आयुक्त विनय पोयाम ने गुरुवार की दोपहर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर पुराने जितने भी काम प्रगति पर है उन सभी कार्यों में तेजी लाने,जो काम चालू करके कुछ कारणो से बंद है उस काम को भी तत्काल चालू करवाना है जो जो वर्क आर्डर 2,4,6,8 माह से दिया गया है और जो काम चालू नहीं किया गया है तत्काल चालू करने ठेकेदारों को नोटिस दिया जाये.किसी कारणवश अगर कार्य नहीं करते हैं तो तत्काल ठेकेदारों के ऊपर कारवाई किया जाए. ठेकेदारों को भी सुविधा के लिए बिल वगैरा पेंडिंग है तो सभी इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है ठेकेदारों का पेमेंट के लिए बिल आगे बढ़ाया जाए.
पेयजल से संबंधित दो पानी टंकी में से एक ही टंकी चालू हुआ है जो पाइप लाईन मे जुड़ नहीं पाया है इस कारण पानी टंकी का लाभ शहर को नहीं मिल पा रहा है तो उसको शहर में लाभ मिले यह कार्य को करना है जल आवर्धन के लाभ को शहर के जनता को दिलाना है साथ ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य बचा है और जहां पाइपलाइन बिछाना आवश्यक है उसको टारगेट करते हुए उन वार्डों में पाइप लाइन को तत्काल बिछाने निर्देश दिए।

शहर में प्रमुख विकास कार्य की स्तिथि की जानकारी ली

शहर के प्रमुख काम ऑडिटोरियम,सीवरेज प्लांट इस पर विशेष रूप से समीक्षा करते हुए गति लाना है ठेकेदारों को तत्काल जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करके हैंडोवर लेने की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
 महापौर ने शहर में जल स्तर को बढ़ाने को लेकर कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सभी शहर के लोगों को नगर निगम के द्वारा नोटिस दे कर सूचित किया गया है कि अपने-अपने संस्थान या सामाजिक भवन है वहां भी रेन वाटर हार्वेस्टिंग के सिस्टम को चालू करें और नगर निगम में जो पैसा जमा है उन पैसा को तत्काल वापस दिया जाएगा जिनका जिनका भी कार्य पूर्ण होता है फोटोग्राफ्स लगाएं और आवेदन लगाए उनको अभिलंब पैसा नगर निगम वापस देगा सभी शहर वासियों से आग्रह किया गया है जल ही जीवन है इस बात को ध्यान रखते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नगर निगम के द्वारा चिट्ठी लिखी गई है उसका पालन करते हुए सभी लोग तत्काल रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपने-अपने संस्थानों घरों में लगाये।

कर्मचारियों के वेतन को लेकर की गई चर्चा

नगर निगम में सभी अधिकारी कर्मचारियों की तनख्वाह का भी समीक्षा किया गया,महापौर ने प्रति माह समय में वेतन भुक्तान करने का निर्देश दिया है। जिसपर लेखाधिकारी ने इस माह का तन्ख्वाह बाकी है उसके पूर्व माह का तन्ख्वाह सभी को प्राप्त हो होने की सूचना दी गई।
बैठक मे मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश ठाकुर,प्रभारी कार्यपालन अभियंता प्रकृति जगताप,सहायक अभियंता महेंद्र सिंह जगत,लेखा अधिकारी रमेश शर्मा,नोरज देवांगन,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,नमिता नागवंशी उपस्थित थे।
Show comments
Hide comments
Cancel