Breaking

Dhamtari क्रीड़ा भारती प्रभारी धमतरी नवनिर्वाचित हर्षा साहू पहुंची धमतरी..21जून विश्व योग दिवस के लिए हुई बैठक..

दादु सिन्हा।धमतरी गुरुवार को नवनिर्वाचित क्रीड़ा भारती संघ जिला धमतरी प्रभारी इंटरनेशनल कराते प्लेयर श्रीमती हर्षा साहू जी एवं श्री राज दुबे जी प्रभार के बाद पहला धमतरी प्रवास हुआ,धमतरी के श्री राधा कृष्ण भवन मे क्रीड़ा भारती जिला धमतरी के द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया, इसके बाद होने वाले 21 जून को विश्व योग दिवस पर बैठक आहुत की गई,जिसमे क्रीड़ा भारती के नेतृत्व में बड़े रूप मे योग कराने के लिए बड़ी तैयारी हो रही है,सभी संस्था,समाज के लोगों के साथ भव्य कार्यक्रम करने की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमे उपस्थित संरक्षक  पं राजेश शर्मा ,सलाहकार  सत्यवान यादव , अध्यक्ष  लक्ष्मण पहलावन सचिव रामकुमार साहू , महिला प्रमुख श्यामा साहू, वरिष्ठ सदस्य यशवंत साहू,  ईश्वर पटेल,  शिवा प्रधान, महिला सदस्य टिकेश्वरी चंद्राकर ,जिला खेल प्रभारी  टिक्की निर्मलकर,जिला महामंत्री ननकू महाराज, यह सभी संघ वरिष्ठ जन उपस्थित थे,जिसमें लक्ष्मण पहलवान  द्वारा कहा गया कि स्वस्थ एवं सुंदर शरीर के लिए योग करना अति आवश्यक है,जिससे लोगों को जागरूक करने एवं स्वास्थ्य को बनाए रखने एवं हमेशा स्वस्थ रहने साथ ही योग आध्यात्मिक, शारीरिक और मानसिक प्रथाओं का एक समूह है, जिसकी उत्पत्ति प्राचीन भारत में हुई थी। योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना। योग शारीरिक व्यायाम, शारीरिक मुद्रा, ध्यान, सांस लेने की तकनीकों और व्यायाम को जोड़ता है।साथ ही अपील की गई की हमारे साथ ज्यादा से ज्यादा आम जनता जुड़कर स्वास्थ्य लाभ लें एवं योग करके हमेशा निरोग रहे।
Show comments
Hide comments
Cancel