दादु सिन्हा।धमतरी शहर के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमदी में अज्ञात लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई, ग्रामीणों ने अज्ञात लाश को देखते ही तत्काल अर्जुनी पुलिस को सूचना दी, मौके पर अर्जुनी पुलिस पहुंचकर अज्ञात लाश की तस्दीक कर रही है, बताया जा रहा है की नगर पंचायत के थोड़े दूर जाने के बाद दाएं ओर पर सड़क बना हुआ है,जिसके बाजू में खेत भी लगा हुआ है,खेत में ही युवक की लाश को देखा गया है,जब पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात लाश का तस्दीक किया,बताया जा रहा है जेब से एक मोबाइल भी मिला है, वही लगातार मोबाइल में फोन भी आ रहा था और बताया जा रहा है युवक का नाम अजय साहू है,ग्राम पेंडरवानी का रहने वाला है,पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले कंवर चौकी में युवक के नाम से गुमशुदगी रिपोर्ट भी हुई है, वहीं पुलिस शव को मरचुरी में भेज दिया है,पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।