दादु सिन्हा।धमतरी में कई वर्षों से गर्मी छुट्टियां में बच्चों के लिए समर कैंप लगाया जाता है, और इस समर कैंप में बच्चे बड़े खिलाड़ी के रूप में उभर कर आते हैं, इसी तरह धमतरी फुटबॉल क्लब द्वारा 1 अप्रैल से 16 जून तक समर कैंप लगाया जा रहा था, जिसका समापन 16 जून को हुआ, समापन में जितने भी समर कैंप में आ रहे बच्चों का एक टीम बनाई गई, और जूनियर सीनियर टीम के बीच मुकाबला हुआ। समर कैंप फुटबॉल सीखने पहुंच रहे बच्चों ने बताया कि समर कैंप में आने से फुटबॉल से जुड़े सभी चीजों का जानकारी मिली, समर कैंप में आने से फुटबॉल के बारे में जो चीज नहीं पता था,वह चीज भी फुटबॉल समर कैंप में आने से पता चला, बच्चों का यह भी कहना है कि निरंतर फुटबॉल को जारी रखेंगे स्कूल जाने के बाद अब शाम को फुटबॉल सीखने के लिए ग्राउंड पहुंचेंगे।
फुटबॉल क्लब के सदस्यों ने बताया कि यह समर कैंप कई वर्षों से चलते आ रहा है, जिसमें बच्चों गर्मी छुट्टी के दिन में फुटबॉल समर कैंप में लगाया जाता है, दैनिक जीवन में बच्चे मोबाइल जैसे चीजों में ज्यादा इंटरेस्ट ले रहे हैं, और ओपन गांव गेम खेलने के लिए बच्चे ग्राउंड पर बहुत कम ध्यान दे रहे हैं, इसीलिए बच्चों को ग्राउंड में लाने के लिए या समर कैंप का आयोजन किया जाता है।