Breaking

अवैध प्लाटिंग: जनपद पंचायत के पीछे चला बुलडोजर...इस भूमाफिया का शहर में कई और अवैध प्लाट...करीब पौने दो एकड़ के कृषि भूमि को बेचने की थी तैयारी..!

दादु सिन्हा।धमतरी शहर के आसपास के इलाकों में लंबे अरसे से भूमिया का धंधा खुलेआम जारी है,बीच-बीच में कार्रवाइयां जरूर होती है, लेकिन उसका कोई असर इस अवैध धंधे पर पड़ता नहीं दिख रहा है, एक बार फिर धमतरी के गर्ल्स कॉलेज के पीछे करीब पौने दो एकड़ के कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिस पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई की है, मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग की टीम और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से बुलडोजर चलाया,और मौके पर मिले मुरम की सड़क से मुरम जप्त कर ली गई है,यह जमीन कलेक्ट्रेट से महज लगभग 300 मीटर की दूरी पर है, जहां पर अवैध प्लाटिंग का धंधा चल रहा था, कृषि भूमि पर सड़क बनाकर प्लाट बेचने की तैयारी थी,लेकिन अब इस कार्रवाई के बाद भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है,यहां यह बताना भी जरूरी है,कि इस स्तर की कार्रवाई पहले भी हो चुकी है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से उस प्लांट पर प्लॉटिंग करके उसे बेच दिया जाता है, जरूरत है की सख्त कार्रवाई और इस तरह की जमीन के खसरा नंबर के रजिस्ट्री पर बैन लगाने तक की सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि धीरे-धीरे खत्म होते कृषि भूमि को बचाया जा सके,साथ ही साथ भूमाफिया द्वारा चलाए जा रहा अवैध धंधा भी रोका जा सके।सूत्रों के मुताबित रुद्री के एक काम्प्लेक्स में ऑफिस चलाने वाले के प्लाट पर बुलडोजर चला है।
Show comments
Hide comments
Cancel