Breaking

जिला अस्पताल धमतरी में किया गया 176 का स्क्रीनिंग.. कलेक्टर नम्रता गांधी और जनप्रतिनिधियों ने किया जेनेटिक कार्ड वितरित...

दादु सिन्हा।धमतरी में विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर नम्रता गांधी सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक धमतरी ओंकार साहू, महापौर  विजय देवांगन, पार्षद श्रीमति सुशीला तिवारी,  सरीता अंसारी सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल की उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में 176 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग किये गये सभी व्यक्तियों को सिकलसेल जेनेटिक कार्ड प्रदाय किया गया है व नयें व्यक्तियों के जांच उपरांत जेनेटिक कार्ड कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के हाथों प्रदाय किया गया । इस अवसर पर जिला अस्पताल के अधिकारी, सिविल सर्जन डॉ.अरूण टॉडर, डॉ. खालसा, डॉ. उत्तम कौशिक, डॉ. नसीम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिया कंवर, जिला कन्सलटेंट श्री गिरीश कश्यप एवं अन्य सहयोगी स्टॉफ उपस्थित रहे।
Show comments
Hide comments
Cancel