Breaking

सावधान: वाहन चलाते समय इन चीजों का रखे ध्यान..नहीं तो हो सकती है आपके साथ दुर्घटना...क्योंकि पुलिस दे रही संकेत..पढिये...

दादु सिन्हा।अक्सर लोग रात्रि में अंधेरे के कारण अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ व रेलिंग से टक्करा जाते है, इसी घटनाओं को रोकने के लिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए धमतरी यातायात पुलिस द्वारा  प्रयास किया जा रहा है, धमतरी यातायात पुलिस द्वारा पेड़ व पुल-पुलिया के रेलिंग में रेडियम रेफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है दरसअल  रात्रि के समय अधिकांश मार्ग में रौशनी की कमी के वजह से जंगल क्षेत्र व सुनसान रास्ते में वाहन चालकों द्वारा तीव्र गति से वाहन चला कर मोड में पेड़ों या पुल पुलिया के रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है, ऐसे दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 धमतरी से रायपुर, राजकीय राजमार्ग 23, धमतरी से बोराई, अन्य मार्ग पुराना धमतरी रायपुर मार्ग में मोड, पुल पुलिया के रेलिंग, मार्ग किनारे लगे पेड़, बिजली पोल में रेडियम रेफ्लेक्टर टेप लगाया जा रहा है। जिसे रात्रि में अंधेरे के करण पेड़ पुल-पुलिया के रेलिंग से टक्करा कर होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में कमी हो सके। यातायात पुलिस सभी वाहन चालको से अपील करती हैं, कि रात्रि के समय तीव्र गति से वाहन न चलाये, वाहन हमेशा लो बीम में चलाये, समाने से वाहन आने पर अपर डीपर लाईट का उपयोग करें। सावधान रहे सुरक्षित रहे, यातायात नियमों का पालन करने यातायात पुलिस का सहयोग करें।
Show comments
Hide comments
Cancel