Breaking

खेलकूद से शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है - कविता योगेश बाबर....लिमतरा में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन कविता योगेश बाबर ने किया.....

गोल्डी खान/धमतरी इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब एवम् ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में आठ दिवसीय भव्य टेनिसबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम लिमतरा में  किया गया समापन समारोह की  मुख्य अतिथि कविता योगेश बाबर सदस्य जिला पंचायत धमतरी थीं आयोजन समिति द्वारा अतिथियों के स्वागत सत्कार के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि क्रिकेट का खेल हमारे भारत का बहुत ही प्रसिद्ध खेल है जो की गाँव गली मोहल्ले एव शहरों में सभी जगह खेला जाता है आज वर्तमान में क्रिकेट एक नए रूप व स्वरूप में लोकप्रिय होते  जा रहा है इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ जीवन जीना है तो खेल कूद एवं व्यायाम को अपने जीवन में अपनाना होगा क्योंकि खेल कूद एवं व्यायाम से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है और स्वस्थ मन में अच्छे विचार और अच्छी भावना जागृत होती है कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सरपंच भुवनेश्वरी साहू उपसरपंच पंकज साहू फगेश्वर साहू डोमन साहू दयालू साहू चेमन साहू आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्राम विकास समिति के पदाधिकारी गण  एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।
Show comments
Hide comments
Cancel