Breaking

निगम की फिर बड़ी चूक दर्जनों परिवारों को नहीं मिला शाम का पानी.....भटकते लोगों ने कहा निगम में पानी की व्यवस्था लचर.....जिम्मेदारों का ध्यान नहीं....

गोल्डी खान /धमतरी निगम से फिर एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है जिसकी वजह से बहुत से परिवारों को शाम का पानी नहीं मिल पाया जिसे लेकर निगम के जिम्मेदारों पर लोगो ने नाराजगी जाहिर की है जो पानी के लिए भटकते भी रहे ज्ञात हो कि बुधवार की शाम रिसाई पारा समेत आसपास के हिस्सों में लोगो को शाम का पानी नहीं मिला लोग  नलों में पानी क्यों नहीं आ रहा पता लगाए तो पता चला कि सिंचाई विभाग कुछ मेंटनेंस कार्य में व्यस्त है जिसकी वजह से उसने नहर में आज पानी छोड़ा ही नहीं तो पानी फिल्टर प्लांट तक आया ही नहीं जिसकी वजह से लोगो को शाम का पानी नहीं मिला हालांकि इस दौरान लोगो ने जैसे तैसे अपने लिए पानी का बंदोबस्त तो कर लिया मगर इस मामले में यह खासबात रही कि सिंचाई विभाग ने मेंटनेंस के चलते पानी छोड़ा नहीं यह खबर भी निगम के जिम्मेदारो को शाम को ही पता चली थी जब लोगो ने उन तक पानी नहीं आने की शिकायत की थी हालांकि सिंचाई विभाग का मेंटनेंस अलग बात है मगर इधर निगम को तो यह जानकारी होनी चाहिए थी जो लोगों तक भी इस जानकारी को साझा कर बता देते कि आज शाम का पानी लोगो को नहीं मिलेगा ऐसा लोग कह रहे थे बहरहाल निगम में ऐसी अव्यवस्था अनदेखी लगातार हावी है लोगो से जुड़े गंभीर मामलों में निगम की ऐसी अनदेखी बार बार सामने आ रही है याद होगा अभी कुछ दिन पहले भी शहर भर के सैकड़ों परिवारों को दो दिन पानी नहीं मिला था जो कि वाटर फिल्टर प्लांट में पैनल ब्लास्ट से जुड़ा मसला था इस मामले में भी लोगो का यह कहना था कि पुरानी मशीनों से निगम नयी उम्मीद कर रहा है जबकि शहर की आबादी के साथ पानी की खपत और मशीनों में लोड बढ़ गया है तो ऐसे हादसों से इंकार भी नहीं किया जा सकता निगम को नए समय में नये तरह की व्यवस्था पर जोर देना चाहिए इधर इस संबंध में निगम के उपायुक्त श्री सार्वा ने बताया कि सिंचाई विभाग से मेंटनेंस की वजह से आज पानी नहीं छोड़ा गया था इस वजह से शहर के कुछ हिस्सों में आज शाम का पानी नहीं आया
Show comments
Hide comments
Cancel