Breaking

चाकू लेकर मुर्गी लूटने पहुंचे बदमाश.... इधर यात्री भी सुरक्षित नहीं....नए साल की दो चौंकाने वाली घटनाओं से लोग हैरान.....

गोल्डीखान/धमतरी साल नया हो या पुराना जिले में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जैसा रवैया अपराधियों का पहले था वैसा ही अब भी यानी इस नए साल में भी नजर आ रहा है ये अलग बात है कि हर खास अवसरों पर असामाजिक तत्वों के दिलो में खौफ पैदा करने  के लिहाज से और लोगो में सुरक्षा की भावनाओ को जगाने के लिहाज से पुलिस बार बार फ्लैग मार्च करती हुई नजर आ रही है मगर खासबात तो यह है इससे शायद अपराधियों पर कोई खास असर नहीं हो रहा है जिसके दो प्रत्यक्ष उदाहरण फ्लैग मार्च के कुछ ही घंटों के बाद सामने आ गए मतलब यह दोनो घटनाएं 31 दिसंबर की रात्रि में हुई है जब एक यात्री बस रायपुर से धमतरी की तरफ आ रही थी तब कुछ बदमाशो ने हाइवे पर हुड़दंग की और यात्री बस में पत्थरबाजी की जिसकी वजह से यात्री बस को रास्ते में ही रोकना पड़ गया जिसके बाद काफी देर तक उस इलाके में जाम की स्थिति भी बनी रही गाड़ी को पत्थरबाजी से नुकसान भी हुआ है बता दे कि यह घटना नेशनल हाइवे में ग्राम छाती के पास हुई थी दूसरी घटना ग्राम दर्री में हुई जहां से भी अजीब मामला सामने आया है जहां चोरों ने पोल्ट्री फार्म में धावा बोला और 20 नग से ज्यादा मुर्गा मुर्गी लेकर जाने लगे जब मुर्गी फार्म के मालिक ने इसका विरोध किया तो उसकी भी पिटाई बदमाशो ने कर दी और एक इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ करीब ढाई हजार रुपए लेकर चलते बने खासबात यह दोनो ही घटनाएं कुरूद इलाके में हुई है मुर्गी फार्म का संचालक मारपीट में घायल होकर अस्पताल में भर्ती है बताया जा रहा बदमाश चाकू लेकर मुर्गी लूटने पहुंचे थे जिनका चोरी के मुर्गा मुर्गी में न्यू ईयर की पार्टी करना था बहरहाल जिले में अपराध की रफ्तार पहले की ही तरह तेज है जहां सुरक्षा का अभाव माना जा रहा है जहां अब ऐसी भी घटनाएं सामने आ रही जो जिलेवासियों को हैरान भी करने लगी है
Show comments
Hide comments
Cancel