Breaking

जिला पंचायत की बैठक में गूंजा धान खरीदी में अनियमितता का मुद्दा....कविता बाबर ने कहा किसान के एक एक धान को खरीदे सरकार....इधर अफसरों को लेकर भी उन्होंने निकाली भड़ास....

गोल्डी खान/धमतरी जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक हुई जिसमें धान खरीदी का मुद्दा छाया रहा इस दौरान बहुत से आरोप भी लगाए गए अफसरों की गैर मौजूदगी पर भी भड़ास निकाली गई ज्ञात हो कि शुक्रवार दोपहर से इस बैठक की शुरुवात जिला पंचायत सभाकक्ष में हुई थी जो कि शाम तक चली इस दौरान विभिन्न एजेंडो पर भी चर्चा हुई किंतु सभी मुद्दों में धान खरीदी के मुद्दे ने काफी शोर मचाया इस दौरान कविता योगेश बाबर ने बताया कि धान की खरीदी कर रही है मगर इसमें अनियमितता हावी है सर्वर स्लो है लिमिट कम है किसानों को टोकन नहीं मिल रहा सरकार इस गंभीर मुद्दे पर गंभीर नहीं है किसान अपनी उपज बेचने परेशान हो रहा आत्महत्या जैसे कदम उठाने भी वह मजबूर हो रहा है मगर राज्य सरकार उसकी तरफ अपना ध्यान नहीं दे रही है किसानों के आज एक धान को सरकार खरीदे दूसरी ओर उन्होंने अफसरों को लेकर बताया कि जिला पंचायत में विभिन्न मुद्दों पर बैठक होती है जहां संबंधित बड़े अफसर नहीं आते अपने से छोटे अफसरों को भेज देते है इससे भी पता चलता है कि सरकार जनता की समस्याओं को लेकर कितनी गंभीर है और उनके अफसर अपने काम को लेकर कितने सक्रिय
Show comments
Hide comments
Cancel