धमतरी डेस्क/धमतरी के नगर निगम क्षेत्र में 2 दिनों तक जल नहीं मिलने वाली है।जी हाँ हम ऐसे इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वाटर फिल्टर प्लांट में शॉर्ट सर्किट के वजह से मोटर पंप उड़ चुकी है। जिसे बनवाने के लिए राजधानी रायपुर में भेजा गया।अधिकारियों का मानना है की मोटर पंप को बनवाने में करीब दो दिनों का समय लग सकता है।इस दौरान उन्होंने धमतरी के जनता से अपील की है कि पानी का दुरुपयोग ना करें। और शहर के नागरिकों को पानी टेंकर से जल आपूर्ति की जाएगी।
बताया जा रहा है कि नगर निगम क्षेत्र के वाटर फिल्टर प्लांट में करीब सुबह 7 से 8 बजे के आसपास अचानक मोटर पंप से चिंगारी फेंकने लगाइसके बाद मौके पर वही धुआं हो गया। जिसके बाद ऊपर इलेक्ट्रॉनिक सामान में भी धमाके के साथ जला।वही मौके पर मौजूद इलेक्ट्रीशियन भी बाल बाल बच गया। फिलहाल अब शनिवार और रविवार को जल मिलना प्रभावित रहेगा।