Breaking

धमतरी में चोरों झपटमारो का बोलबाला ठगने का भी चल रहा लगातार दौर...फिर भी पुलिस पीछे आगे है चोर.....चर्चा व्याप्त...

गोल्डी खान/धमतरी धमतरी जिले में चोरों और झपटमारो का जलवा है  लगातार लोगो को ठगा भी जा रहा है इसके बाद भी पुलिस पीछे ही है जबकि चोर झपटमार और ठग आगे चल रहे है ऐसी चर्चा जिले के मौजूदा हालात को देखते हुए हो रही है ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पहले की बात है जब कुरूद की चार दुकानों में चोरी हुई थी जिसके चोर अब तक पुलिस पकड़ से बाहर है इसके अलावा कुछ दिन पहले ही एक गुरूर ब्लाक के व्यक्ति को रायपुर रोड के पास भगवान पर भरोसे  का झांसा देकर ठग लिया गया था जबकि इन घटनाओं के कुछ दिन पहले जाए तो एक कॉलेज छात्रा का पर्स कुछ बदमाश ले उड़े थे जिसका भी आज तक पता नहीं चला है इसके साथ नगरी मगरलोड समेत अन्य इलाकों से भी लगातार चोरी लूट झपटमारी की घटनाएं सामने आ ही रही है जिनमें पुलिस चोरों तक पहुंच नहीं पा रही है हालांकि एक ठगी के मामले में रूद्री पुलिस सफल हुई थी जिसमें फर्जी आईटी अफसर बनकर कुछ लोग ग्राम सोरम भटगांव के एक ग्रामीण के घर घुसे थे मगर इस मामले में भी मामले का एक व्यक्ति फरार ही है अलावा डॉक्टर के घर कौन अंजान लोग अफसर बन कर आए थे इसमें भी पुलिस की कोई खास दिलचस्पी अब तक सामने नहीं आई है जो डॉक्टर की शिकायत का इंतजार कर रही है और शायद डॉक्टर थाने तक आने को तैयार नहीं है बहरहाल जिले के मौजूदा हालात में पुलिस के कार्य की शैली धीमी ही मानी जा रही है क्योंकि तेजी से इस तरह के जो मामले लगातार सामने आ रहे है बतौर उदाहरण एक और मामला आज यानी बुधवार को सामने आया जब आमातालाब रोड स्थित फाइनेंस दफ्तर में कुछ चोर घुस आए और करीब 1 लाख 23 हजार रुपए गायब कर दिए थे विदित हो कि जब महज कुछ दिनों के भीतर जिले भर से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आये अलावा हत्या समेत अन्य तरह के और भी अपराध घटने की बजाए तेजी से बढ़ जाए तो फिर जिले की पुलिसिंग पर सवाल भी उठना वाजिब है जिसे लेकर लोग तरह तरह की चर्चा भी कर रहे और कह रहे है कि यह जिले में चोरो और ठगो का बोलबाला नहीं तो और क्या है ? जिनके करीब पुलिस पहुंच नहीं पा रही है
Show comments
Hide comments
Cancel