Breaking

अफसरों की मनमानी और नींबू की कहानी....कितना होगा असर....सांसद के कहने का क्या मतलब....चर्चा व्याप्त

गोल्डी खान/धमतरी भाजपा राज में अफसरों की मनमानी की शिकायत तो खुलकर हो रही है यहां तक नेता मंत्री  भी इस पीड़ा से दुखी है कि उनकी बात अफसर नहीं मानते इसी तरह उनमें फोन नहीं उठाने की भी आदत है जिसे भी उनकी अच्छी आदत नहीं मानी जाती है मगर फिलहाल इसका इलाज नहीं है क्योंकि इसके जवाब में अफसरों के पास बहुत से बहाने है हालांकि उनके जरूरी फोन मतलब फायदे वाले फोन वह कभी मिस नहीं करते बहरहाल गुरुवार को इस मुद्दे पर बड़ी चर्चा भाजपा सांसद भोजराज नाग से हो गई जिसकी शिकायत पत्रकारों ने सांसद से की थी कि अफसर फोन नहीं उठाते है हालांकि यह सवाल वैसे तो बहुत पुराना है जिसकी शिकायत लगभग जिले में आने वाले सभी मंत्री नेताओं से की जा चुकी है यहां तक सीएम से भी बोलचाल में यह शिकायत हो चुकी है फिर भी आज तक अफसरों के व्यवहार में कोई बदलाव फिलहाल नहीं आया है चूंकि अब सांसद श्री नाग ने इस पुराने सवाल पर नए तरह का जवाब दिया है तो लोगो का कहना है कि इससे अफसरों के व्यवहार में कितना असर  पड़ेगा वैसे उन्होंने यह वक्तव्य हंसी मजाक में ही दिया है मगर उनका ऐसा कहना मीडिया की सुर्खियों में है अफसर भी जिसके मजे ले रहे है मानो यह बयान उनके मनोबल को मजबूत करने जैसा है फिर धमतरी के कुछ अफसरों और उनके कामकाज को तो लोग दूर और नजदीक से देख ही रहे है साथ ही धमतरी जिले की हालत किस क्षेत्र में और कहा पर अच्छी है यह भी लोग अच्छे से जान रहे जहां अब जनता की बातों और शिकायतों को इतने हल्के में लिया जा रहा है
इस बयान के बाद यह चर्चा भी लोग कर रहे है
Show comments
Hide comments
Cancel