गोल्दी खान/धमतरी जिले का इतिहास उठाकर देखे तो धमतरी जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर कभी कांग्रेस का कब्जा हुआ करता था यहां तक जब भाजपा के नेता मंत्री और मुख्यमंत्री तक यहां आते थे तो वे लोग यहां से कांग्रेस की तीनों सीटों पर जीत की मांग अपने कार्यकर्ताओं से करते थे मगर वक्त का पहिया घुमा और कांग्रेस की तीनों सीट धीरे धीरे कांग्रेस के हाथ से फिसलती गई हालांकि अभी मौजूदा वक्त में जिले में कांग्रेस की स्थिति ठीक है जहां की दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा जरूर है मगर पार्टी में भीतरी गुटबाजी हावी है जिसके उदाहरण भी समय समय पर सामने आते रहते है हाल ही में राजीव भवन में आला नेताओं के सामने हुये तमाशे ने भी कांग्रेस की खूब किरकिरी की है वहीं आम जनता तो दूर नेता अपने कार्यकर्ताओं तक को तवज्जो नहीं देते यह आरोप भी पार्टी के अंदर से बाहर आते रहते है कहा जाए तो मौजूदा वक्त में कांग्रेस में यह स्थिति बनी हुई भी है जिससे कांग्रेस काफी कमजोर ही नजर आती है जिसका उदाहरण नगरीय निकाय चुनाव समेत अन्य चुनाव से भी सामने आता है जिसमे कांग्रेस पिछड़ी हुई ही नजर आई थी फिर आम जनता के मुद्दों से दूर भागने के भी आरोप कांग्रेस नेताओं पर लगते रहे है बहरहाल अब कांग्रेस नेत्री तारिणी नीलम चंद्राकर को यह अहम जिम्मेदारी पार्टी की ओर से सौंपी गई है जिसमे गुटबाजी तो एक तरफ मगर आम नागरिको को कांग्रेस से काफी उम्मीदें है जिसका मसला जनता के मुद्दों से ही जुड़ा हुआ है जिन्हें आवाम के मसलों को मुखर होकर उठाने वाले नेताओं की तलाश है जो उनकी बातों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने की उनसे उम्मीद भी कर रहे है उन्हें यह भी उम्मीद है कि महिला नेतृत्व से पार्टी को मजबूती के साथ नयी ऊर्जा मिलेगी
किंतु इस सफर में कठिनाई भी बहुत आयेगी ऐसा भी कहा जा रहा है