Breaking

हाथी के लौटने का इंतजार होगा या फिर होगा सुरक्षा का कोई इंतजाम.....कब तक चलेगा ये लुकाछिपी का खेल चर्चा व्याप्त....

गोल्डी खान/धमतरी सोमवार की रात से शहर के लगभग सभी व्यक्ति की जुबान में एक ही नाम है लोग हाथी का लगातार जिक्र कर रहे है कोई मजा लेकर बात कर रहा तो कोई दहशत भरी आवाज में बोल रहा मगर हाथी का जिक्र लगातार शहर में हो रहा है क्योंकि कल हुआ ही ऐसा था कि एक दंतेल हाथी शहर में घुस आया था राहत की बात यह रही कि वह शहर की कॉलोनियों और बस्तियों से भी होकर गुजरा मगर किसी को कुछ किया नहीं या फिर किसी ने उसे कुछ किया नहीं हालांकि अब वह हाथी मगरलोड के जंगल की ओर चला गया है मगर अब भी उसकी चर्चा शहर में नहीं थम  रही है कुछ लोगो का कहना है कि अब वह वापस नहीं लौटेगा तो कुछ बोल रहे वह वापस जरूर लौटेगा हालांकि यह तो बाद की बात है कि वह लौटेगा या नहीं मगर यदि वह लौट गया और फिर से शहर से होकर गुजरा तो क्या अब भी सबकुछ ठीकठाक ही रहेगा यह सवाल लोगो का है जिनका कहना है कि उसके आने से पहले सुरक्षा की कोई तैयारी है या नहीं या फिर उसी तरह लुकाछिपी का खेल चलेगा जैसा कि वर्तमान में गंगरेल और उसके आसपास के लोगों के साथ हो रहा है हालांकि अब तक उधर से भी ऐसी कोई बड़ी घटना की जानकारी नहीं है मगर दीवार तोड़ना झोपडी तोड़ने के साथ फसलों को नुकसान पहुंचाने की खबर तो उधर से भी लगातार आई है बल्कि मंदिर जाने वाले श्रद्धालु भी दहशत में मंदिर आना जाना उस दौरान किए है बहरहाल लोगो का कहना है कि हाथी के लौटने से पहले वनविभाग को ऐसा कोई प्रबंध करना चाहिए कि उसकी शहर के भीतर एंट्री से भी कोई हलचल न मचे जैसा कि सोमवार की रात मची थी वो तो बहुत अच्छा हुआ कि शहर के भीतर न बाहर कही कुछ नहीं हुआ यदि होता तो क्या स्थिति होती यह सवाल भी लोगो का है वैसे हाथी तो  कलेक्टर एसपी बंगले और रूद्री थाने के नजदीक भी कल पहुंच गया था।
Show comments
Hide comments
Cancel