गोल्डी खान/धमतरी नशेड़ियों की खोज में पुलिस लगी हुई गली मोहल्लों में जिसकी लगातार दबिश भी है छोटी बड़ी दुकानों में पहुंचकर नशे की सामग्री बिक्री की जांच की जा रही है वहीं दूसरी तरफ इधर शराब दुकान में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आ गया बताया गया कि महिमा सागर वार्ड की शराब दुकान में यह चोरी रविवार की रात हुई है खासबात यहां से ज्यादा रकम तो चोर नहीं ले जा पाए मगर करीब तीन चार बोतलों को चोरों ने वहां से पार किया है हालांकि मामले की खबर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है मगर शराब दुकान से शराब से भरी बोतलों की चोरी होने से लोग तरह तरह की चर्चा भी कर रहे साथ ही कहा जा रहा पुलिस गली गली में फेरा लगाकर नशेड़ियों शराब गांजा पीने वालों को पकड़ रही उसकी बिक्री करने वालो को पकड़ रही बड़ी तादाद में इस काम के लिए पुलिस लगातार घूमते हुए भी नजर आती है मगर इस चोरी में तो चोरों ने चोरी की हद ही पार कर दी जो शराब से भरी बोतल अपने साथ ले गए जिन्हें शराब और नशे के शौकीन भी बताया जा रहा है जो कि महज चंद बोतल शराब के लिए चोरी करने से भी परहेज नहीं किए दूसरी ओर मामले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल है कि जहां एक तरफ पुलिस लगातार हर जगह फेरा लगा रही वही दूसरी तरफ इधर कैसे चोरी चोरी भले ही मामूली है मगर चोरी तो है जिससे सुरक्षा पर सवाल उठना भी वाजिब है