Breaking

खाऊंगा न खाने दूंगा जैसे दमदार वाक्य पर एक चिट्ठी ने डाला काला साया..... जिसके सामने आते ही निगम में हुई हलचल उठे सवाल....कांग्रेस ने भी निगम को बताया भ्रष्टाचार का अड्डा

गोल्डी खान/धमतरी निगम के मेयर रामू रोहरा के पास एक चिट्ठी आई है जिसमें एक व्यक्ति की पीड़ा के साथ कुछ लेनदेन का भी किस्सा सुनाया गया है हालांकि अब यह किस्सा जगजाहिर हो गया है जिसके बाद लोग निगम के उस दमदार वाक्य को याद कर कह रहे कि निगम में भाजपा की सत्ता आने के बाद खाऊंगा न खाने दूंगा का नारा निगम में गूंजा था किंतु निगम के भीतर से अब यह कैसी गूंज सुनाई दे रही है जो सीधे निगम की छवि पर असर डाल रही है दरअसल आपको बता दें कि एक घर की बाउंड्रीवल से जुड़ा यह मामला है जिसमें निगम के कुछ कर्मचारी अफसर पर 25 हजार रुपए लेनदेन का आरोप लगा है जिसके बाद भी उस व्यक्ति को राहत नहीं थी पश्चात वह लिखित शिकायत लेकर निगम तक पहुंच गया हालांकि मेयर श्री रोहरा इस मामले में कार्रवाई की बात कर रहे है बल्कि सुनाई में आया है कि संबंधित व्यक्तियों को नोटिस भी दिया गया है मगर मामले में आगे क्या होता है यह आगे ही पता चलेगा इधर कांग्रेस पार्षद भी इस मुद्दे पर मुखर हो गए है जो निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बता रहे है साथ ही ऐसा करने वाले दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की जा रही है
Show comments
Hide comments
Cancel