Breaking

यूनीपोल से होगा फायदा या आयेगी मुसीबत....निगम का काम बना मुद्दानेता प्रतिपक्ष ने कहा सड़क के लायक नहीं यूनीपोल से हो सकता है बड़ा हादसा.....

गोल्डी खान/धमतरी शहर की सड़को में यूनीपोल लग रहे है जिसे लेकर निगम काफी खुश है जिसकी वजह साल में लाखों का फायदा होना बताया जा रहा है दूसरी ओर इससे मुसीबत आ सकती है यह कांग्रेस नेता का कहना है जिसके लायक शहर की सड़के नहीं है कहां जा रहा है बहरहाल आपको बता दें कि शुक्रवार को इस मुद्दे ने जन्म लिया है दरअसल शहर की सड़को चौक चौराहों में बड़े बड़े एडवरटाइजिंग के बोर्ड कोई कंपनी लगा रही है जिसके बड़े बड़े लोहे के पोल लग रहे है हालांकि यह सब नगर निगम की अनुमति से हो रहा है बल्कि मेयर रामू रोहरा भी इसमें काफी दिलचस्पी ले रहे है बल्कि वह पोल को देखने निरीक्षण करने भी जा रहे है कि वह ठीकठाक लग रहा है या नहीं जिसे लेकर उनका कहना है कि इससे शहर की सड़को में रौशनी बिखरेगी और आधुनिकता की चमक भी दिखाई देगी इसके अलावा सालाना निगम को इससे लाखों का फायदा भी होगा वहीं दूसरी तरफ इस मामले के विरोध में कांग्रेस है मतलब कांग्रेस नेता व निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर का इस मुद्दे पर कहना है कि शहर की सड़को में इतनी भारी भरकम वस्तु से बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि न शहर की सड़क उतनी बड़ी है और न ही डिवाइडर उतने चौड़े है जिस तरह से बड़े शहरों की कल्पना कर उसे हल्के फुल्के डिवाइडरों में टाइट कराया जा रहा है उनका कहना है कि शहर की जिन सड़को में यह पोल लग रहे है वह सारी की सारी संकरी सड़के है जहां से 24 घंटे  छोटी बड़ी वाहनों का गुजरना होता है हाईवा ट्रक समेत अन्य भारी वाहन भी कभी भी मार्ग से गुजर जाते है सड़क में ऐसा पोल लगाना हादसों को दावत देने जैसा है जिससे कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है वैसे भी शहर की सड़को में हादसे होते ही रहते है बहरहाल अब यह मुद्दा आगे और कितना तुल पकड़ता है यह देखना दिलचस्प कि इससे क्या फायदा होता है और क्या नुकसान
Show comments
Hide comments
Cancel