गोल्डी खान/धमतरी जिले के दो खास नेता इन दिनों बिहार और उड़ीसा राज्य में अपना जलवा बिखेर रहे है मतलब धमतरी विधायक ओंकार साहू उड़ीसा राज्य के उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को ताकत देने पहुंचे है वहीं मेयर रामू रोहरा बिहार चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को बल देने पहुंचे है हालांकि चुनावों के समय ऐसा अक्सर होता है और राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों के लिए दूसरे राज्यों से भी अपने लोगो को समर्थन के लिए बुलाते है माना जाए तो राजनीतिक दलों का यह एक रिवाज भी है इसी के पालन में धमतरी के दो खास नेता विधायक ओंकार साहू और मेयर रामू रोहरा बिहार और उड़ीसा पहुंचे है इस खबर के पता चलने के बाद धमतरी वासी खुश भी है और थोड़े मायूस भी है जिनका कहना है कि उम्मीद है कि दोनों नेताओं की मेहनत बिहार और उड़ीसा में रंग लायेगी और उनका वहां भी जलवा बरकरार रहेगा उन्हें इसकी अग्रिम शुभकामनाएं साथ ही लोगो का यह भी कहना है कि धमतरी क्षेत्र के नेता अपना जलवा धमतरी में भी बिखेरे तो और भी बेहतर होगा क्योंकि वर्तमान में धमतरी वासियों को और धमतरी को उनकी बहुत जरूरत है क्योंकि वर्तमान में धमतरी का हाल किसी से छिपा भी नहीं है इसे लेकर चर्चा भी लगातार हो रही है