धमतरी डेस्क/धमतरी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में गणेश विसर्जन एवं झांकी महोत्सव का आयोजन किया गया।इस बार विशेष झांकी गरुड़ झांकी रही। समितियों द्वारा विशेष रूप से प्रतिमा मंच के पास आते की आतिशबाजी की गई।जिले के श्री राम हिन्दू संगठन में द्वारा हर वर्ष आयोजन किया गया जाता है। देर रात तक बच्चे से लेकर बुजुर्ग व महिलाए बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस वर्ष राम हिंदू संगठन के द्वारा खासकर नशे से दूर रहने अपील की गई। श्री राम हिंदू संगठन के द्वारा हर वर्ष अलग तरीके से गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं झांकी महोत्सव का आयोजन किया जाता है।जिसमे आसपास क्षेत्र के लोग भी इस झांकी महोत्सव में शामिल होते हैं। वहीं आसपास ग्रामीण के भी गणेश प्रतिमा भी इस झांकी में पहुंचते हैं।
श्री राम हिंदू संगठन के प्रवीण साहू व प्रतीक सोनी ने बताया इस वर्ष धमतरी में राजनांदगांव से भी झांकी पहुंची हुई थी। जो की आकर्षण का केंद्र रहा।और भक्त जन बड़े उत्साह के साथ इस झांकी में शामिल हुए थे। कहा की इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र से भी झांकी देखने के लिए भक्त जन पहुंचे हुए थे।यह आयोजन गणेश भगवान का विसर्जन भव्य रूप से करने के लिए यह आयोजन किया जाता है।श्रीराम हिन्दू संगठन ने अपील किया है कि आने वाले समय में सभी समिति एक साथ एक ही दिन विसर्जन करें ताकि गणेश भगवान के विसर्जन को भव्य रूप दिया जा सके। बताया गया की धमतरी धर्म की नगरी है जिसको बनाए रखने के लिए इस तरह से भव्य रूप से आवेदन किया जाता है।
महोत्सव में हिन्दू साम्राज्य बाल संघर्ष गणेशोत्सव समिति आमापारा।स्वतंत्रता युवा मंच भगत चौक। महादेव परिवार रिसाई पारा।न्यू खेल खिलाडी गणेशोत्सव समिति।शास्त्री चौक गणेशोत्सव समिति धमतरी का राजा। गजानंद परिवार पोस्ट ऑफिस वार्ड।बाल जागरण गणेशोत्सव समिति। छत्रपति शिवा महाराज गणेशोत्सव समिति मराठा पारा। अपना परिवार गणेशोत्सव समिति बस्तर रोड।सहित अन्य समिति शामिल हुए। सभी समितियों को मोमेंटो और सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
आयोजन में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू। सुशील सन्नी अग्रवाल। मोहन लालवानी। मोहन साहू ।लक्ष्मण साहू। अमित अग्रवाल।दिलीप बड़जात्या। पत्रकार गण, एवं समस्त गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।