धमतरी डेस्क/ इनरव्हील क्लब धमतरी द्वारा वृद्धाश्रम एवं EXACT Foundation में सेवा प्रकल्प का आयोजन बड़े उत्साह और सेवा भावना के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों एवं ज़रूरतमंदों के जीवन में स्वास्थ्य जागरूकता, डिजिटल शिक्षा और खुशियाँ पहुँचाना था।
सद्स्यों ने बताया डॉ. आशीष खालसा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों का नेत्र परीक्षण (Eye Check-up) किया गया। इसके बाद Pp Mamta Lunkad द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता एवं सकारात्मक सोच पर प्रेरक सत्र आयोजित किया गया। उपस्थित बुजुर्गों को फल पैकेट वितरित किए गए तथा Poonam Mittal द्वारा डिजिटल शिक्षा (Mobile Awareness) प्रदान की गई। कार्यक्रम का समापन भजन-कीर्तन के साथ हुआ, जिससे वातावरण भक्तिमय एवं आनंदपूर्ण बना।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में DSP मोनिका मारवी उपस्थित रही। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और सेवा भावना को बढ़ावा देने का संदेश दिया और कार्यक्रम की सराहना की।
इसके बाद EXACT Foundation में दोपहर 12 बजे onwards सेवा गतिविधियाँ सम्पन्न हुईं। यहाँ ग्रॉसरी डोनेशन, डेंटल चेकअप डॉ. अदिति राठी द्वारा, फैन डोनेशन, सितम्बर माह के जन्मदिन उत्सव, तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। सितम्बर माह के जन्मदिन वाले दाताओं – सरोज जैसवाल, नीलम महावर, रमा अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, पूनम मित्तल, सुनैना अग्रवाल, रूपल जैन – का विशेष स्वागत कर उनके योगदान की सराहना की गई।
इस सेवा प्रकल्प में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित रहे – कृष्णा अग्रवाल, माया खंडेलवाल, रमा अग्रवाल, ममता लुंकड़, पायल गोयल, पूनम मित्तल, रूपल जैन।
क्लब अध्यक्ष सुधा अग्रवाल एवं सचिव नेहा लाठ ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। मीडिया प्रभारी एवं क्लब संपादक श्रुति अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम ने सेवा, सहानुभूति और सहयोग का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जरूरतमंदों के जीवन में मुस्कान और आशा का संचार किया।