Breaking

लापता सड़क के काम में आई तेजी....शहर की सड़क और गड्ढे भरे जायेंगे बारिश के बाद....

गोल्डी खान/धमतरी शहर में हो रहे एक काम की काफी चर्चा हो रही है जो कि एक सड़क के निर्माण को लेकर है मतलब वह सड़क फटाफट बन रही है और उसकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है अभी और भी उसकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमे उसमें काम होते हुए नजर आ रहा है दरअसल आपको बता दें कि  यह सड़क अठवानी  गली के बाजू गली वाली सड़क है जो हाल ही में अस्तित्व में आई है या फिर यूं कहे कि वह अब तक लापता थी जिसे ढूंढा गया है बहरहाल सड़को का निर्माण तो जनता की आस और उम्मीद भी है जो कि एक रास्ते को दूसरे रास्ते से जोड़ती है जो कि विकास की भी एक तस्वीर है मगर इस सड़क की चर्चा क्यों शोर मचा रही है उसकी भी एक वजह है दरअसल उसकी यह वजह है कि शहर की लगभग सभी सड़के जर्जर हालत में पहुंच गई है और  उसमें  गड्ढे भी बेशुमार उभर आए है  जिसमे रोजाना ही शहर के साथ बाहरी क्षेत्र से आए हुए लोग हजारों की तादात में गुजर भी रहे है जो सड़क की हालत और इन गड्ढों पर रोज ही अपनी तकलीफ बताते है हालांकि इस सड़क और गड्ढों का भी उद्धार होगा मगर बारिश के बाद ऐसा निगम के जिम्मेदार लोगों का दावा है इसी दौरान वो लापता सड़क की तस्वीर बारिश में ही बदली जा रही है तो इसे लेकर  चर्चा होनी भी वाजिब है कहां जा रहा है कि इसकी सेहत में सुधार के लिए बारिश के मौसम के जाने का क्यों इंतजार नहीं किया जा रहा है ?
Show comments
Hide comments
Cancel