Breaking

हाईवा वाले तो ग्राहक है अवैध रेत बेचने वाले है दुकानदार....ग्राहकों पर कार्रवाई कर क्यों पीठ थपथपा रहा प्रशासन चर्चा व्याप्त....

गोल्डी खान/धमतरी जिले में अवैध रेत का खेल तो कभी बंद नहीं हुआ है यह तो सभी जानते है जब बारिश में 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक रेत खदाने बंद रहती है तब भी यह खेल जारी ही रहता जिसकी वजह इस कारोबार के पीछे छिपे सफेदपोश है जिनका प्रभाव इस मामले में अच्छा काम करता है यह भी सभी जानते है फिर इनका साथ भी बहुत कुछ सरकारी तंत्र से जुड़े लोग भी देते है यह भी सभी जानते है और साथ देने की वजह क्या है यह भी सभी जानते है अब बात इस काम में कार्रवाई की करे तो हाईवा और ट्रैक्टर इन मामलों में ज्यादातर बल्कि अक्सर ही पकड़े जाते है जबकि इन्हें पारखी नजर से देखा जाए तो यह सब तो ग्राहक है दुकानदार तो कोई और है मतलब रेत बेचने की दुकान लगाकर दुकानदार रेत बेच रहा है और ग्राहक मतलब हाईवा और ट्रैक्टर वाले उस दुकान से रेत खरीद कर ला रहे है तो कार्रवाई अवैध रूप से दुकान चलाने वाले दुकानदार पर होनी चाहिए या फिर ग्राहक पर यह सवाल लोग कर रहे हालांकि ये भी अलग बात है कि कुछ हाईवा ट्रैक्टर वालों के पास जरूरी कागज भी नहीं होते तो उन पर कार्रवाई वाजिब भी है मगर हर बार ग्राहक ही पकड़ा जाए यह कैसे संभव है दुकानदार पर कार्रवाई की खबरें क्यों नहीं आती यह सवाल भी लोग कर रहे है कि अवैध तरीके से रेत बेचते हुए आज यहां इस दुकानदार पर कार्रवाई हुई है ऐसी खबर क्यों नहीं आती हर बार गाड़ियों की तस्वीर और वीडियो ही क्यों नजर आता है, कार्रवाई में दुकानदार पर पहले कार्रवाई होनी चाहिए या फिर ग्राहक पर यह बड़ा सवाल बना हुआ है

चेन माउंटेन किराए में आती है

इधर कार्रवाई के दौरान ज्यादातर चेन माउंटेन को भी सील किया जाता है या फिर जप्त किया जाता है जबकि यह भी उसी दुकानदार के द्वारा किराए में बुलाई जाती है हालांकि इसे दुकानदार का सहयोग माना जाता है और चेन माउंटेन में कार्रवाई  की जाती है मगर अब भी अधिकांश दुकानदार नजर अंदाज हो जाते है ऐसा क्यों होता है यह भी बड़ा सवाल है
Show comments
Hide comments
Cancel