गोल्डी खान /धमतरी की बिगड़ती सेहत में फिलहाल कोई सुधार नहीं है फिर जिले से दिल दहला देने वाले दो हत्या के मामले सामने आए है जिसमें कुछ नकाबपोश लोगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी वहीं एक युवक ने अपनी नानी की हत्या किसी बात को लेकर कर दी है ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले भोयना के ढाबे के पास तीन युवकों की निर्मम हत्या हुई थी जिसे अभी लोग ठीक तरह से भूल भी नहीं पाए है कि मंगलवार की सुबह फिर से दो हत्याओं की खबर लेकर आई बताया गया कि एक हत्या का मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरी से सामने आया है जहां करीब तीन नकाबपोश घर में घुसकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दिए वहीं घर में मौजूद बुजुर्ग पत्नी के हाथ पैर बांध दिए गए थे बुजुर्ग का नाम कृत राम साहू बताया गया है साथ ही बदमाश उनके घर से नगदी जेवर भी अपने साथ ले गए है इसके अलावा दूसरी घटना शहर के बठेना वार्ड में हुई है जहां एक युवक ने अपनी ही नानी की हत्या कर दी विदित हो कि धमतरी जिले में हत्या के मामले थम नहीं रहे है हर दो चार रोज में हत्या जैसे गंभीर अपराध सामने आ रहे है जिसे लेकर धमतरी की जनता सहमी हुई है जिनका मानना है कि अब वह अपने घर पर भी सुरक्षित नहीं है बहराल इन घटनाओं की सूचना के बाद संबंधित थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है मगर यह सवाल बना हुआ है धमतरी जिला खुद को कब सुरक्षित महसूस करेगा ?