Breaking

प्रशासनिक कार्रवाई ने नाराज विहिप ने आंदोलन की दी चेतावनी....लगाए गंभीर आरोप....

धमतरी डेस्क/विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी जिला धमतरी के पदाधिकारियों ने रविवार को प्रेसवार्ता लेकर निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की। अस्पताल प्रबंधन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए।   विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री रामचंद देवांगन ने आरोप लगाते हुए कहा कि शहर के डीसीएच अस्पताल में ईलाज के नाम पर मरीजों से मनमाना शुल्क लिया जा रहा है। यहां के नर्सिंग कालेज में पढऩे वाले छात्रों को जबरदस्ती चर्च में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। छुट्टियों में भी कटौती की जा रही है। प्रार्थना सभा में लेट होने पर उनसे 6 घंटा अतिरिक्त काम ले रहे हैं। हिन्दू मरीजों के इलाज में भेदभाव किया जा रहा है। पूर्व में ऐसे कई मामले आ चुके हैं, जिसकी शिकायत सीएमएचओ से कर चुके हैं। इन मामलों में जांच के लिए टीम गठित की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सितंबर माह में मकेश्वर वार्ड के एक पीडि़त पक्ष ने थाने में इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां मतांतरण का खेल चलने का भी आरोप लगाया। इन सभी मामलों को लेकर पिछले दिनों आक्रोश रैली निकालकर बठेना हास्पिटल के सामने प्रदर्शन भी किया गया। कार्रवाई के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। 7 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में अब विहिप धमतरी जिले में उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने अस्पताल पर चिन्हित अस्पतालों में रेफर करने, इलाज में लापरवाही बरतने सहित कई गंभीर आरोप लगाए। इस अवसर पर दीपक सोनी, रवि कुमार, भूमिका कोर्राम, तुषार साहू, कविता कुर्रे, इंद्र कुमार, योगेन्द्र साहू, मिथलेश साहू, नमन जैन, महेन्द्र ध्रुवंशी, कुंजबिहारी साहू, छत्रपाल साहू, प्रीतम साहू आदि उपस्थित थे
आरोप बेबुनियाद 

धमतरी डीसीएच के अधीक्षक डॉ संदीप पटौंदा ने कहा कि धमतरी डीसीएच में बिना रंग भेद के इलाज किया जाता है। जो संगठन ऐसा आरोप लगा रहा वह बेबुनियाद है। नर्सिंग कालेज में सभी प्रकार के विद्यार्थी  आते हैं। सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है। कोई रोकटोक नहीं है, जो आरोप लगा रहे हैं वो तथ्यहीन, बनावटी हैं। नियमों के अनुसार सभी को छुट्टी दी जाती है। यहां से केस मेडिकल कालेज रायपुर या एम्स भेजने का प्रयास करते हैं। यदि कोई परिजन अपनी स्वे‘छा से अन्य संस्थान में इलाज कराना चाहते हैं तो ये उनकी स्वे‘छा होती है। संगठन जो भी आरोप लगा रहा वह सभी बेबुनियाद है।
Show comments
Hide comments
Cancel