Breaking

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष का हुआ स्वागत....नहीं नजर आए भाजपा के प्रमुख चेहरे....इधर ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कर नहीं तो डर नहीं....!

गोल्डी खान/धमतरी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव का नगर में आगमन हुआ जिनका शहर के मकई चौक में भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया मगर इस दौरान यह बात सबको खलती रही कि भाजपा के प्रमुख चेहरे स्वागत में नजर नहीं आए बहरहाल ज्ञात हो कि शनिवार की शाम भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव बस्तर जाते हुए कुछ देर के लिए शहर के मकई चौक के पास रुके थे जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कर नहीं तो डर नहीं। दरअसल उन्होंने ऐसा प्रदेश में चल रही ईडी  और ईओडब्ल्यू  की कार्रवाई को लेकर कहा  था उनका कहना था कि आप सभी तरह के भ्रष्टाचार वगैरह कर के एक लाइन में इसे राजनीति से प्रेरित बता दें तो ऐसा नहीं चलेगा यदि आपने कुछ किया नहीं है तो फिर डर कैसा और कुछ किया है तो फिर आप बच नहीं सकते यह सभी संवैधानिक संस्थाएं है उन्हें कुछ नजर आता है तभी कही कार्रवाई होती है इसके साथ उन्होंने पेड़ और जंगल वाले बयान की भी निंदा की है दूसरी ओर जब उनका नगर आगमन हुआ तो मकई चौक में शहर के भाजपा नेता कार्यकर्ता जरूर मौजूद थे मगर उनकी संख्या काफी कम थी जिनमें प्रमुख चेहरे भी शामिल नहीं थे जिसे लेकर भाजपाइयों में ही तरह तरह की चर्चा होती रही
Show comments
Hide comments
Cancel